गाजियाबाद में नए गहने देने के नाम पर 1 करोड़ रुपये की ठगी का एक मामला सामने आया है. यहां एक परिवार सोने के गहनों को नया करने के एवज में लोगों से गहनें लेकर रफूचक्कर हो गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
दिवाली के त्योहार के मद्देनजर खरीददारी को लेकर हर परिवार में उत्साह बना रहता है. अगर बात नए गहनों की करें तो खासकर महिलाएं खरीददारी में कहां पीछे रहती हैं. बस इसी बात का फायदा उठाकर गाजियाबाद के एक परिवार ने तकरीबन सौ लोगों को अपना शिकार बना लिया.
दरअसल गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में पवन वर्मा उर्फ बब्बी नाम के शख्स की बब्बी ज्वैलर्स नाम से एक दुकान थी. पवन पिछले 15 सालों से यहां दुकान चला रहा था. पवन की पत्नी भी कारोबार में उसका साथ देती थी. पुलिस के मुताबिक, पवन, उसकी पत्नी और उसके भाई ने लोगों को ठगने का एक प्लान बनाया.
प्लान के मुताबिक, पवन ने शहर के कई इलाकों में ठगी की नीयत से दुकानें खोली. उसने लोगों से यह कहना शुरू किया कि उनके पुराने गहनों को बिना रकम लगाए वह दिवाली में गहनों को नया करके देगा. साहिबाबाद की करहेड़ा कालोनी में पवन की पुरानी दुकान थी लिहाजा किसी को उस पर शक नहीं हुआ.
पीड़ितों की माने तो पवन ने उन्हें मोटा ब्याज दिलाने के नाम पर लाखों रुपये भी लिए थे. वहीं पवन के परिवार ने कमेटी के नाम पर भी काफी पैसा जमा कर लिया था. इस तरह से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम इकट्ठा कर मौका पाकर पवन का परिवार साहिबाबाद छोड़कर रफूचक्कर हो गया.
सूत्रों की माने तो पवन ने यूपी महिला आयोग की सदस्य राजदेवी चौधरी को भी ठगने की कोशिश की थी. पवन के परिवार के गायब होने की भनक लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लेनदारों ने पवन की दुकान पहुंचकर खूब हंगामा किया. पुलिस ने पवन और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि पीड़ितों ने पवन और उसके परिवार पर एक लाख रुपये का इनाम रखा है. वहीं पवन के पड़ोसी दुकानदार इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि पवन इतनी बड़ी ठगी को अंजाम दे सकता है. पड़ोसियों की माने काफी सालों से यहां दुकान होने के चलते लोग उस पर काफी भरोसा करने लगे थे.