scorecardresearch
 

बिहार: किसान की हत्या, साधु यादव के साले पर आरोप

बिहार के गोपालगंज में एक किसान की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मृतक किसान का नाम हवलदार मियां है, जिसीक हत्या का आरोप पूर्व सांसद साधु यादव के साले घनश्याम यादव पर लगा है. मृतक की पत्नी जुबैदा खातुन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
हत्या की सनसनीखेज वारदात
हत्या की सनसनीखेज वारदात

बिहार के गोपालगंज में एक किसान की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मृतक किसान का नाम हवलदार मियां है, जिसीक हत्या का आरोप पूर्व सांसद साधु यादव के साले घनश्याम यादव पर लगा है. मृतक की पत्नी जुबैदा खातुन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के नगर थाना के अरार मोड़ के पास एक कॉलेज के पीछे हवलदार मियां (50) अपने परिवार की साथ रहता था. वह जिस जमीन पर रहता था, उसे लेकर विवाद चल रहा था. रविवार देर रात सोते समय हवलदार मियां को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने सोमवार सुबह इस वारदात की सूचना दी है. मृतक की पत्नी की तहरीर पर नामजद केस दर्ज किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस मामले में घनश्याम यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

बताते चलें कि राजद प्रमुख लालू यादव के साले साधु यादव के साले घनश्याम यादव आपराधिक पृष्ठभूमि का है. इससे पहले भी उसने एक परिवार को हत्या का केस नहीं हटाने पर जान से मारने की धमकी दी थी. दहशत फैलाने के लिए उनके घर में जाकर फायरिंग की थी. 

Advertisement
Advertisement