मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक जल्लाद पिता ने अपनी चार साल की मासूम को मामूली सवाल का जवाब न दे पाने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की. जब बेरहम पिता का इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने बच्ची के शरीर को सिगरेट से दाग दिया.
क्या कोई पिता इतना बेरहम हो सकता है कि अपनी चार साल की बच्ची को मामूली से सवाल का जवाब न दे पाने पर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दे, मारते-मारते उसकी उंगलियां तोड़ दे और मासूम के नाजुक शरीर को जलती सिगरेट से दाग दे. ऐसा ही एक जल्लाद पिता इंदौर के देवनगर इलाके से हिरासत में लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता अपनी बच्ची को बेरहमी से पीट रहा था. बच्ची के बेतहाशा चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने चाइल्ड लाइन को फोन कर दिया. चाइल्ड लाइन की टीम जब वहां पहुंची तो बच्ची की हालत देख टीम के होश फाख्ता हो गए. बच्ची अधमरी हालत में वहां पड़ी थी.
बच्ची के दोनों गालों पर सिगरेट से दागने के निशान थे. सिर पर काफी जख्म थे और उस मासूम की उंगलियां टूटी हुई थी. टीम ने फौरन जल्लाद पिता के चंगुल से मासूम को आजाद करवाया. साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया.
टीम ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया है. बच्ची ने चाइल्ड लाइन की टीम को बताया कि उसकी मां के घर से बाहर जाते ही अक्सर उसके पिता उसको पीटना शुरू कर देते थे. बच्ची ने कहा, पढ़ाई के दौरान किसी सवाल का जवाब न देने पर उसके पिता अक्सर उसको सिगरेट से दागते थे. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मगर सवाल यह है कि बच्ची के साथ की गई दरिंदगी पर उसकी मां अब तक क्यों चुप रही.