केरल के कोच्चि में एक बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को गोली मारकर जान दे दी. दरअसल बंदूक साफ करते वक्त अचानक गोली चलने से मृतक का बेटा घायल हो गया था. खुद को हादसे का जिम्मेदार मानते हुए सिक्योरिटी गार्ड पिता ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
कोच्चि के अंगामली में रहने वाले के.पी. मैथ्यू (56 वर्ष) रविवार सुबह अपनी डबल बैरल गन साफ कर रहे थे, कि तभी उनकी बंदूक से अचानक गोली चल गई . गोली पास ही बैठे उनके बेटे मनु (21 वर्ष) को सिर से छूते हुए निकली. मनु के सिर में जख्म हो गया और खून बहने लगा. मैथ्यू इससे पहले कि कुछ समझ पाते, उन्होंने स्वयं को हादसे का जिम्मेदार मानते हुए खुद को एक कमरे में बंद किया और अपनी ही बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
सब इंस्पेक्टर सी.पी. हैपी ने बताया कि मैथ्यू एक प्राइवेट बैंक में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करते थे. रविवार की प्रार्थना के बाद मैथ्यू की पत्नी मार्टिन घर पहुंची ही थी कि यह हादसा हो गया. एसआई सी.पी. हैपी ने आगे कहा, घायल मनु को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है.