दिल्ली की एक होनहार लड़की ने IAS बनने का सपना सजाया. अपना ख़्वाब पूरा करने के लिए वो दिन-रात पढ़ाई करती थी. लेकिन अचानक उसे लगने लगा कि जैसे कोई उसकी दुनिया में अंधेरा करने की कोशिश कर रहा है. उसके साथ छेड़छाड़ होने लगी. मामला रिश्तेदारी का था इसलिए वो खुलकर किसी से कुछ नहीं कह सकी. इसके बाद उसने अपने हाथों से ही अपने सपनों को कफन पहना दिया.
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी की शिवंगिनी ने 5 दिसंबर की शाम को घर में ही खुदकुशी कर ली. उसका शव पंखे से लटक रहा था. कलाइयों से खून निकल रहा था. शिवांगिनी ने लिखा है कि वो ये कदम अपनी मर्जी से उठा रही है. उसकी खुदकुशी को लेकर किसी तरह की जांच ना की जाए. लेकिन परिजनों का आरोप है कि रिश्ते में चाचा लगने वाले सनी की छेड़छाड़ से तंग होकर उसने खुदकुशी की है.
आरोप है कि शिवांगनी ने खुदकुशी से कुछ दिन पहले अपनी बहन को बताया था कि सनी उसे परेशान करता था. व्हाट्स एप्प पर मैसेज करता है. फोन करके प्यार का इज़हार करता था. सनी उस पर शादी का दबाव भी बना रहा था. इसी वजह से तंग आकर लड़की ने जान दे दी. शिवांगनी की मौत की वजह जाहिर होने के बाद उसका परिवार भी हैरान है. उनका कहना है कि यदि सनी ने ऐसी हरकत की है तो उसे सजा मिलनी चाहिए.