यूपी में युवक के प्यार में पागल एक युवती ने शादी के इंकार से जहर खाकर जान देने की कोशिश की. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
मामला यूपी के फतेहपुर का है. पुलिस के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती अक्सर एक मोबाइल शॉप पर रिचार्ज करवाने के लिए जाती थी. इस दौरान युवती दुकान मालिक अंकित को अपना दिल दे बैठी, मगर अंकित को इसकी जरा भी भनक न थी.
हर रोज की तरह शुक्रवार को युवती अंकित की दुकान पर पहुंची और उसने अचानक अंकित को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. युवती की बात सुनकर अंकित हक्का-बक्का रह गया. अंकित ने शादी की बात से इंकार कर दिया. जिसके बाद युवती घर आई और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
फिलहाल युवती का इलाज जारी है. अस्पताल में भर्ती युवती ने पूछताछ में जो कहानी बताई उसे सुनकर सभी हैरान रह गए. युवती ने बताया कि अंकित उसके साथ 7 साल से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अब अंकित उससे शादी करने से इंकार कर रहा है. वहीं युवती के संगीन आरोपों को अंकित ने बेबुनियाद बताया.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीओ पूर्णेन्दु सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. युवती के आरोपों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, अगर युवती के आरोप सही साबित होते है तो युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.