अहमदाबाद में सड़क हादसे की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवार लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. स्कूटी सवार लड़की की जिस ऑटो रिक्शा से टक्कर हुई, उस ऑटो रिक्शा में अवैध शराब ले जाई जा रही थी. पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय मृतक लड़की शनिवार सुबह गांधीनगर स्थित कॉलेज जाने के लिए अपने घर से निकली थी. घर से कुछ दूर निकलते ही स्कूटी सवार लड़की को एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा ने जोरदार टक्कर मारी. लड़की इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई.
यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. इससे पहले कि घायल लड़की को अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई. वहां मौजूद लोग जब ऑटो रिक्शा की तलाशी लेते हैं तो उसमें अवैध शराब देखकर वहां मौजूद लोगों का गुस्सा और भड़क जाता है. लड़की की मौत से गुस्साए लोग ऑटो रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर देते हैं.
बता दें कि आरोपी रिक्शा चालक पिछले काफी वक्त से अवैध शराब को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करता था. यहीं वजह थी कि वह ऑटो काफी तेज चला रहा था. जांच अधिकारी ने कहा कि ऑटो और उसमें रखी 240 लीटर अवैध शराब को जब्त कर लिया गया है. साथ ही आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है.