मध्य प्रदेश के बैतूल के बॉयज हॉस्टल में युवती का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. युवती की हॉस्टल के अंदर ही गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हॉस्टल के लड़कों से पूछताछ की जा रही है.
थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि छात्रावास के कमरा नंबर-26 में तीन युवक रहते हैं. इनमें से एक कमलेश नाम के युवक का आरती चाढ़ोकार नाम की युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. अक्सर दोनों छात्रावास के इसी कमरे में मिला करते थे.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह भी दोनों कमरे में थे. इसके बाद करीब 12 बजे आरती का शव कमरे में मिला. उसके गले पर धारदार हथियार से कई बार वार किए गए हैं. हत्या का संदेह उसके प्रेमी कमलेश पर ही है. दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है.