यूपी के बरेली में एक लड़की को अगवा करके उसके साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच के साथ ही आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, बीते 13 मई को जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए निकली एक लड़की को अल्जद (20) और उसके दो साथियों ने कार से अगवा कर लिया. वे उसे लेकर वहां से फरार हो गए. किसी अज्ञात जगह पर लेजाकर उसे बेहोश करके आरोपियों ने गैंगरेप किया.
पुलिस ने बताया कि मौका मिलते ही पीड़ित लड़की अभियुक्तों के चंगुल से निकलकर ट्रेन के जरिए उज्जैन पहुंच गई. वहां महिलाओं ने उसे एक सामाजिक संस्था को सौंप दिया. उस संस्था ने लड़की का नाम पता पूछकर परिजन को फोन किया और उसे सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.