उत्तराखंड के चमोली में एक मासूम के साथ रेप और हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां नारायणबगड कस्बे के पास 11 साल की एक मासूम बच्ची की रेप और हत्या के बाद शव को झाड़ियों में छुपा दिया गया था. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके एक युवक को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मासूम बच्ची सुबह अपने घर से दूध बेचने नारायणबगड गई थी. वापस देर तक घर नहीं पहुंची, तो घबराए हुए परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. नारायणबगड और भगोती गांव के बीच केवर गधेरे के पास उसके लावारिस हालत में दूध के बर्तन पडे़ मिले.
परिजनों ने जब खोजबीन की तो एक झाड़ी के अंदर उसका शव मिला. उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए. संदेह को आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया गया.
जिलाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि इस दुखद घटना की गंभीरता से जांच की जाएगी. राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच रेगुलर पुलिस से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में बालिका के चाचा की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है.