scorecardresearch
 

प्रेमी के कहने पर घर से मुंबई के लिए भागी किशोरी

प्रेमी ने कहा और हमने घर छोड़ दिया. हम अपने घर से सोने-चांदी के आभूषण लेकर भाग निकले हैं. यह कहना उस नाबालिग लड़की का है, जो झांसी आरपीएफ की गिरफ्त में आई है. उसे केरला एक्सप्रेस से बरामद करके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Advertisement
X
केरला एक्सप्रेस से घर से भागी एक नाबालिग लड़की को बरामद किया गया है.
केरला एक्सप्रेस से घर से भागी एक नाबालिग लड़की को बरामद किया गया है.

प्रेमी ने कहा और हमने घर छोड़ दिया. हम अपने घर से सोने-चांदी के आभूषण लेकर भाग निकले हैं. यह कहना उस नाबालिग लड़की का है, जो झांसी आरपीएफ की गिरफ्त में आई है. उसे केरला एक्सप्रेस से बरामद करके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से झांसी आने वाली ट्रेन संख्या 12626 केरला एक्सप्रेस में झांसी आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव उपाध्याय के निर्देश पर आरपीएफ के जवान वाईके चैहान अपने हमराह बल के साथ यात्रियों की सुरक्षा में गश्त कर रहे थे.

उस समय स्लीपर कोच संख्या एस-10 में एक नाबालिग लड़की घबराई हालत में भटकती हुई मिली. इसे गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने लड़की को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पूछताछ की तो जानकारी हुई कि वह घर से भाग कर आई है.

झांसी पहुंचने पर आरपीएफ के जवान उस नाबालिग लड़की को अपने साथ लेकर थाने आ गए. इसकी सूचना आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव उपाध्याय और उपनिरीक्षक अमित मीणा को दी. लड़की से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राशि बताया.

उसके मुताबिक, वह मथुरा के राया हनुमान गढ़ी की रहने वाली है. वह कक्षा 9 की छात्रा है. उसे पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से प्रेम हो गया. उसके कहने पर वह घर छोड़कर मुंबई मिलने जा रही थी. उसने घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और रुपये भी रखे हुए थे.

Advertisement
Advertisement