दिल्ली में एक टीचर की नौकरी पक्की नहीं हुई तो उसने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक को हाल ही में गेस्ट टीचर के पद से हटाया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना दिल्ली के नरेला इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को नरेला स्थित नंदीमल धर्मशाला में सागर शर्मा नामक एक शख्स आकर रूका था. शनिवार को काफी देर तक जब सागर ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो धर्मशाला के कर्मचारियों को कुछ शक हुआ.
धर्मशाला के मैनेजर सुरेंद्र ने कहा कि सागर ने जब दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया. जिसके बाद कमरे के अंदर का मंजर देखकर सभी के होश उड़ गए. सागर की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी.
सागर की तलाशी में पुलिस को उसकी जेब से सल्फास का पैकेट बरामद हुआ है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज तफ्तीश शुरू कर दी है. बता दें कि सागर हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था. सागर को हाल ही में गेस्ट टीचर के पद से हटाया गया था. गौरतलब है कि हरियाणा में गेस्ट टीचर स्थायी नौकरी के लिए काफी लंबे वक्त से संघर्ष कर रहे हैं.