जयपुर में जुर्म का ऐसा चेहरा सामने आया, जिसे देख लोगों की आंखें फटी की
फटी रह गईं. यहां एक महिला ने अपने जानकार जौहरी से जेवर खरीदे. उसका पैसा
लेने के लिए अपने घर बुलाया. उसके बाद जौहरी का अश्लील क्लिप बना ली. ज्वैलर्स को ब्लैकमेल करते हुए दुकान की चाबी हथिया ली. इसके बाद जेवर लूटकर जौहरी की हत्या कर दी. पुलिस ने पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, जयपुर के सिरसी रोड के रहने वाले राजेन्द्र मीणा और भूरी देवी ने जौहरी अनिल सोनी से गहने खरीदे थे. उसे पैसे लेने के लिए अपने घर बुला लिया. वहां पूरे परिवार ने जौहरी को घेरकर उसके कपड़े उतरवा दिए और मोबाइल से उसकी अश्लील क्लिप बना ली. उसके बाद मीणा परिवार ने जौहरी से उसके दुकान की चाबी मांगी. चाबी नहीं देने पर रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी.
घर नीचे दफना दिया जौहरी का शव
इसी दौरान अनिल के मोबाइल पर उसकी पत्नी का फोन आ गया, आरोपियों ने उसे धमका कर कहलवा दिया कि वह खाटु श्याम जी दर्शन करने आया है. कल वापस आएगा. इस घटना के बाद जब जौहरी सो गया, तो परिवार ने चुन्नी से उसका गला घोट दिया. घर के नीचे उसके शव को दफन कर दिया. इसके बाद सुबह चार बजे मीणा दंपति जौहरी के दुकान लूट लिए. सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
इस बीच अनिल के घरवालों ने जयपुर के श्याम नगर थाने में उनकी गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया. पुलिस ने जांच शुरु कर दी. जौहरी की मोबाइल लोकेशन सीरसी रोड पर दिखाई दी. दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पूरा मामला साफ हो गया. उसमे मीणा दंपति दुकान लूटते हुए दिखाई दे गए. पुलिस ने सिरसी रोड पर दबिश दिया, तो वहा जौहरी की स्कूटी भी खड़ी हुई दिखाई दे गई.
हत्या के जुर्म में पूरा परिवार गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि तमाम सबूतों के आधार पर राजेन्द्र मीणा, उसकी पत्नी भूरी देवी और उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे अभी तक लूट का माल बरामद नहीं हो पाया है. घर की खुदाई के दौरान जौहरी अनिल सोनी का शव बरामद हो गया है. उसके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. भूरी देवी राजेन्द्र की दूसरी पत्नी है. दोनों बेटे पढ़ाई कर रहे हैं.