यूपी के कन्नौज में एक पत्रकार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि यह लूटपाट की कोशिश का मामला जान पड़ता है. पत्रकार दीपक गुप्ता सोमवार शाम स्कूटर पर अपनी शिक्षिका पत्नी को मलकंठौर स्थित प्राथमिक स्कूल से लेने जा रहे थे.
पुलिस ने बताया कि घर लौटते समय हसनपुर और चिधरुआ के बीच मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. हमलावरों ने उन्हें करीब से गोली मारी और फरार हो गए. उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी ने तुरंत घर पर घटना की सूचना दी. इसके बाद घायल दीपक को अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस ने कहा कि यह लूटपाट की कोशिश का मामला जान पड़ता है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम पीड़ित की पृष्ठभूमि और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उससे किसी से दुश्मनी तो नहीं थी. बीते छह महीनों में कई पत्रकारों पर हमले हो चुके हैं.