scorecardresearch
 

पाकिस्तानः 'ऑनर किलिंग' का शिकार हुई 4 बच्चों की मां

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक महिला की ऑनर किलिंग के नाम पर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक महिला 4 बच्चों की मां थी. मृतका के भाई ने बहन की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की घटना
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की घटना

Advertisement

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक महिला की ऑनर किलिंग के नाम पर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक महिला 4 बच्चों की मां थी. मृतका के भाई ने बहन की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, आरोपी भाई का नाम गुलाम हुसैन गोपांग है. गुलाम हुसैन को पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में गुलाम ने बहन की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने कहा कि उसे अपनी बहन के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने का शक था.

इसी बात पर उसने अपनी बहन की हत्या का प्लान बनाया और मौका पाते ही बहन को मौत के घाट उतार दिया. ऑनर किलिंग का शिकार हुई मृतका के 4 बच्चे थे. महिला के पति माहेर गोपांग ने अपनी पत्नी की हत्या के मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement