यूपी के गाजियाबाद में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. यहां एक बेरहम बाप ने झूठी शान की खातिर अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी पिता बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज था. मृतका के भाई की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी की है. मृतका का नाम रूख्सार (22 वर्ष) था. रूख्सार का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्यार करती थी और घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. रूख्सार के पिता हनीफ ने उसे काफी समझाया.
शनिवार रात एक बार फिर हनीफ ने रूख्सार को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन रूख्सार नहीं मानी. गुस्से में हनीफ ने रूख्सार के दुपट्टे से ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. हनीफ के बेटे ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने हनीफ को मौके से गिरफ्तार कर लिया. बेटी की हत्या करने के बाद अब हनीफ अपने किए पर पछतावा जता रहा है.