पेरिस में एक आदमी ने नशे की हालात में अपने अपार्टमेंट से गोलियां चलाई हैं. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
नशे की हालत में गनमैन ने एक छोटे कैलिबर बंदूक के साथ अपने खिड़की से कई गोलियां चलाईं . घटनास्थल को पुलिस ने घेर लिया.
गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सोशल मीडिया के माध्यम से ये खबर सामने आई. गोलियां रुए बिचैट और रुए डू फाउबॉग्र-डू-मंदिर के निकट चलाई गईं. रुए बिचैट वहीं स्थान है, जिसे नवंबर 2015 में आतंकियों ने निशाना बनाया था. यहां एक शख्स ने खुलेआम गोलीबारी की थी.
पिछले महीने ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले के बाद पेरिस और यूरोप के प्रमुख शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ब्रसेल्स हमले में 32 लोगों की मौत हुई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.