आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक चौंकाने वाली घटना में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने गुरुवार को तीन लोगों की हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया. मृतकों में एक स्थानीय निर्वाचित महिला प्रतिनिधि भी शामिल है.
पुलिस के मुताबिक, आनंद कुमार (35) नाम का व्यक्ति लोगों पर लोहे की छड़ से वार कर रहा था. सबसे पहले उसने अपनी रिश्तेदार विजयलक्ष्मी (38) पर वार किया. उसके बाद उसने ए जी नागभूषणम पर वार किया. अधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने जब तक उसे नियंत्रण में किया तब तक उसने तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया. आनंद एक दिहाड़ी मजदूर था. उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. पुलिस आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार करके इस मामले की जांच कर रही है.