दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 28 साल के एक व्यक्ति ने अपनी दो साल की बेटी की कथित तौर पर बेलन से मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है. आरोपी नाजिश शेख रिक्शा चालक है.
बताया जा रहा है कि आरोपी पिता अपने कमरे में सोने का प्रयास कर रहा था और उसकी बेटी सुरैया रो रही थी. इस दौरान नाजिश गुस्से में आ गया और उसने बेलन से बेटी पर वार कर दिया. बेलन की चोट से सुरैया की मौत हो गई. इस घटना के वक्त उसकी पत्नी घर पर नहीं थी.
उसका नौ साल का बेटा इस घटना को देख रहा था. उसने अपने पड़ोसियों को इस बारे में बताया. बाद में पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.