scorecardresearch
 

जूसर में छिपा कर ले जा रहा था लाखों का सोना, एयरपोर्ट पर AIU ने पकड़ा

मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलीजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारियों ने भारतीय पासपोर्ट धारक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अधिकारियों ने लाखों रुपये का सोना बरामद किया है, जिसे वो शातिर व्यक्ति एक जूसर मिक्सर में छिपा कर ला रहा था.

Advertisement
X
AIU पकड़े गए शातिर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है
AIU पकड़े गए शातिर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलीजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारियों ने भारतीय पासपोर्ट धारक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अधिकारियों ने लाखों रुपये का सोना बरामद किया है. जिसे वो शातिर व्यक्ति एक जूसर मिक्सर में छिपा कर ला रहा था.

मुंबई एयर पोर्ट पर एक व्यक्ति को एयर इंडिया फ्लाईट से उतरने के बाद एआईयू के अधिकारियों ने रोक लिया. वह नई दिल्ली से मुंबई आया था. यात्री की पहचान राशिद शेख चुन्नु के रूप में हुई. जिसके पास भारतीय पासपोर्ट है. अधिकारियों ने उसके पास से एक जूसर मिक्सर बरामद किया.

जब एआईयू की टीम ने उस जूसर मिक्सर की खोलकर जांच की तो उनके होश उड़ गए. मिक्सर की मोटर में सोने का रिंग लगाया गया था. अधिकारियों ने उसे बाहर निकला तो उस खोखले बेलनाकार आकृति वाले सोने के रिंग का वजन 1048 ग्राम निकला. जिसकी कीमत 27 लाख रुपये से ज्यादा है.

Advertisement

सोना

पकड़े गए राशिद शेख के बारे में अधिकारियों ने बताया कि वह उसी सुबह इंडिगो की फ्लाइट से दुबई से नई दिल्ली आया था. उसके पास बरामद जूसर मिक्सर फिलिप्स ब्रांड का था. एआईयू को पता चला कि राशिद शेख मुंबई के डोंगरी इलाके में रहता है.

कस्टम अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत उसके घर की तलाश भी ली. इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज बी बरामद किए गए. अब राशिद से आगे की पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि राशिद को पहले भी शेख अतीत मुंबई हवाई अड्डे पर सिगरेट की अवैध तस्करी के मामले में पकड़ा गया था.

Advertisement
Advertisement