scorecardresearch
 

विदेशी फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर किया अश्लील फोटोशूट

विदेशी फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर अश्लील फोटोशूट की शिकायत से पुलिस भी सकते में है. पीड़ित मॉडल ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
X
फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर खींची अश्लील तस्वीरें
फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर खींची अश्लील तस्वीरें

Advertisement

मॉडलिंग-फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर अक्सर धोखाधड़ी की शिकायतें सामने आती है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है. विदेशी फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर अश्लील फोटोशूट की शिकायत से पुलिस भी सकते में है. पीड़ित मॉडल ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई का है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी गौरव सिंह उर्फ एलेक्स यहां लड़कियों को पेज-3 की चकाचौंध भरी दुनिया के हसीन सपने दिखाता था. इसके लिए बकायदा गौरव ने एक मॉडलिंग एजेंसी भी खोली हुई थी. गौरव खुद को इवेंट ऑर्गनाइजर के बड़े बिजनेस और मल्टी नेशनल मॉडलिंग कंपनी का संचालक भी बताता था. मॉडलिंग के एक कार्यक्रम के दौरान ही पीड़िता की मुलाकात गौरव से हुई थी. पीड़िता मॉडलिंग के कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी थी.

Advertisement

विदेशी फिल्मों में काम दिलाने का किया वादा
मुलाकात में गौरव ने पीड़िता को अपना नाम एलेक्स बताया. जिसके बाद दोनों फेसबुक के जरिए काफी करीब आ गए और देखते ही देखते उनकी मुलाकातें गहरी दोस्ती में बदल गई. पीड़िता को झांसे में लेने के लिए गौरव ने कई मनगढ़ंत कहानियां गढ़ी. उसने बताया कि उसके फोटोशूट भारत ही नहीं बल्कि दुबई, सिंगापुर, सिडनी और जापान तक में मशहूर है. गौरव की इन बातों से पीड़िता काफी प्रभावित हुई. गौरव ने उसकी खूबसूरती में कसीदें पढ़ते हुए उसे विदेशी फिल्मों में काम दिलाने का वादा किया.

फोटोशूट के बहाने खींच ली अश्लील तस्वीरें
विदेशी फिल्मों में काम दिलाने की बात सुनते ही पीड़िता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बशर्ते गौरव ने पीड़िता से बोल्ड फोटोशूट करवाने की बात कही. पहले तो पीड़िता ने बोल्ड फोटोशूट करवाने से इंकार कर दिया लेकिन फिल्मों में काम मिलने का मौका उसके उसूलों पर भारी पड़ गया. लिहाजा पीड़िता बोल्ड फोटोशूट करवाने के लिए राजी हो गई. बोल्ड फोटोशूट के नाम पर गौरव ने पीड़िता की कई अश्लील तस्वीरें भी खींची. काफी वक्त बीत जाने के बाद भी जब पीड़िता को कहीं से ऑफर नहीं मिला तो उसे गौरव के दावों और वादों पर शक होने लगा. इस बीच पीड़िता ने जब अपने दोस्तों के फोन पर अपने अश्लील फोटो देखे तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

Advertisement

दिल्ली, मुंबई और दुबई बताता था अपना पता
दोस्तों के फोन पर अपनी अश्लील तस्वीरें देखते ही उसे गौरव की हकीकत समझते में जरा भी देर न लगी. लिहाजा उसने गौरव उर्फ एलेक्स को सबक सिखाने की ठान ली. आरोपी एलेक्स के बारे में तमाम जानकारी लेकर वो सीधे थाने पहुंची. जहां पुलिस को उसने अपनी आपबीती बताई. भिलाई पुलिस इस तरह का मामला सामने आने से हैरान रह गई. पुलिस ने फौरन गौरव के खिलाफ जांच-पड़ताल शुरू की. मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर विनय सिंह ने बताया कि गौरव मूलरूप से भिलाई के रामनगर इलाके का रहने वाला है. गौरव दिल्ली, मुंबई और दुबई में अपना घर होने की बात करता था. आरोपी गौरव महज एक मामूली फोटोग्राफर है.

इंस्पेक्टर ने बताया कि गौरव लड़कियों को आकर्षित करने के लिए कई ऐसे दावे करता है, जिससे मॉडलिंग की शौकीन लड़कियां बड़ी आसानी से उसके झांसे में आ जाती है. इससे पहले भी उसने कई लड़कियों को मॉडलिंग के नाम पर अपने जाल में फंसाया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी गौरव सिंह फरार है. पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर उसकी तलाश में जुटी है.

Advertisement
Advertisement