scorecardresearch
 

गुजरातः प्रताडना से तंग आकर थाने में की खुदकुशी!

गुजरात में अहमदाबाद शहर के एक थाने में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. हालांकि उसके घरवालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

गुजरात में अहमदाबाद शहर के एक थाने में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. हालांकि उसके घरवालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाह आलम इलाके के निवासी 35 वर्षीय रफीक शेख नामक एक व्यक्ति को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत बीती शाम गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार की सुबह रफीक ने हाजत के शौचालय में खिड़की के ग्रिल से लटककर फांसी लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. थाने के निरीक्षक एमएन पंड्या ने बताया कि रफीक शेख ने इशानपुर थाने के भीतर खिड़की के ग्रिल में शॉल से लटककर आत्महत्या कर ली.

उधर मृतक के घरवाले पुलिस पर प्रताडना का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिसवालों ने उसकी हत्या की है. और बचने के लिए इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं. इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement