हरियाणा के फरीदाबाद में एक देवर ने अपनी भाभी से अवैध संबंधों की वजह से आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी ने अपनी जेठानी पर ही पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पत्नी का कहना है कि प्रताड़ना की वजह से तंग आकर उसके पति ने आत्महत्या की है. पुलिस पत्नी के आरोपों की जांच कर रही है.
मृतक का नाम सलीम था. यूपी के हाथरस की रहने वाली शकीला ने बताया कि 27 अगस्त 2016 को फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाले सलीम के साथ उसकी शादी हुई थी. शकीला की मानें तो उसके पति के अपनी भाभी से अवैध संबंध थे. एक बार शकीला ने दोनों को आपत्तिजनक हालात में देख लिया था. जिसके बाद से उसकी जेठानी उससे मारपीट करने लगी.
इतना ही नहीं, जेठानी ने शकीला को प्रताड़ित कर घर से भी निकाल दिया था. शकीला पिछले तीन महीनों से अपने मायके में रह रही थी. सलीम अक्सर अपनी पत्नी शकीला से फोन पर बात कर उसे जल्द घर लाने की बात कहता था. शकीला ने अपनी जेठानी पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि भाभी से अवैध संबंधों से परेशान होकर ही उसके पति ने आत्महत्या की है.
फिलहाल पुलिस सलीम के माता-पिता के बयान दर्ज कर रही है. साथ ही पुलिस शकीला के आरोपों की भी जांच में जुटी है.