राजस्थान के हनुमानगढ जिले में एक शख्स ने अपने बड़े भाई की धारदार छुरे से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है.
यह खूनी वारदात हनुमानगढ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र की है. जहां अशोक बाल्मिकी का अपने बडे भाई कृष्ण कुमार बाल्मिकी से घरेलू विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह दोनों भाईयों के बीच कहासुनी हो गई. इसी दौरान छोटा भाई अशोक एक तेजधार छुरा निकाल कर ले आया.
कहासुनी के बीच ही अशोक ने अपने बड़े भाई कृष्ण पर धारदार छुरे से हमला कर दिया. और उसने कुछ ही देर में अपने भाई का गला काट दिया. उसके बाद उसी हथियार से उसके पूरे शरीर पर ताबडतोड वार किये, जिससे कृष्ण कुमार बाल्मिकी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
थानाधिकारी मोहर सिंह पूनिया ने बताया कि हत्या की इस वारदात के बाद आरोपी अशोक बाल्मिकी फरार हो गया था. जिसे बाद में पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या के पीछे गृहक्लेश को कारण बताया है.
थानाधिकारी के मुताबिक मृतक कृष्ण कुमार बाल्मिकी का शव पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल में रखा गया है. मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है.