राजधानी दिल्ली में एकतरफा प्यार में पागल एक आशिक ने लड़की के भांजे का ही अपहरण कर लिया. पुलिस ने बच्चे को बिहार से सही सलामत बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी आशिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
परिजनों के मुताबिक, आरोपी शख्स पिंटू उनकी बेटी से एकतरफा प्यार करता था. वो उससे शादी करना चाहता था. पीड़िता ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो उन्होंने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया. जिससे नाराज होकर आरोपी ने एक खौफनाक साजिश रच डाली.
उसने लड़की की बहन के 6 साल के बेटे को ही अगवा करने का प्लान बनाया. दरअसल 14 सितंबर को जब बच्चे की मां उसे स्कूल छोड़ने गई थी, उसी दौरान आरोपी पिंटू ने बच्चे को अगवा कर लिया. जिसके बाद उसने परिजनों को फोन किया. आरोपी ने बच्चे को छोड़ने के बदले परिजनों के सामने कथित लड़की से शादी करने की डिमांड रख दी.
जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए आरोपी के फोन को सर्विलांस में रखा और उसके नंबर को लगातार ट्रेस किया. पुलिस को पता चला कि आरोपी लगातार ट्रेन से सफर कर रहा है. जिसके बाद पुलिस को आरोपी की आखिरी लोकेशन बिहार में मिली. आरोपी बिहार में अपनी बुआ के घर पहुंच गया था.
पुलिस ने फौरन कथित घर पर रेड की और 6 साल के मासूम को सही सलामत बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी पिंटू को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि काफी साल पहले वह लड़की के पड़ोस में ही रहता था. वह तभी से उससे प्यार करने लगा था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.