महाराष्ट्र के ठाणे से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक ही परिवार के 14 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. बाद में हत्या करने वाले आरोपी ने भी खुदकुशी कर ली. इस तरह कुल 15 लोगों की मौत हो गई. घटना में एक महिला बच गई है जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Man who committed suicide after killing 14 members of his family in Kasarvadavali area of Thane (Maharashtra). pic.twitter.com/rETFNBKsmV
— ANI (@ANI_news) February 28, 2016
घटना ठाणे के कासरवादावली इलाके की है. मृतक 14 लोगों में 7 बच्चे और 7 बड़े हैं. मरने वालों में आरोपी के माता-पिता, बहनें सभी शामिल हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पहले 14 लोगों को बेहोश किया गया और फिर चाकू का उपयोग कर हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. हत्यारे का नाम हुसनैन वारेकर है.
#Firstvisuals of the spot where a man killed 14 members of his family,later committed suicide in Thane (Maharashtra) pic.twitter.com/04rJxogdmf
— ANI (@ANI_news) February 28, 2016
बेहोश कर दिया घटना को अंजाम
माना जाता है कि रिश्तेदारों को परिवारिक कार्यक्रम में बुलाया गया था, बाद में उनके खाने में बेहोशी की दवा मिला आरोपी ने वारदात का अंजाम दिया. आरोपी भी हाथ में चाकू लिए लटका हुआ पाया गया.
पुलिस जुटी जांच में
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. ठाणे के ज्वॉइंट सीपी आशुतोष डुमरे ने कहा कि सिर्फ एक ही जीवित बचा है, हमने अभी तक उसका बयान नहीं लिया है. वह सदमे की स्थिति में है. वारदात के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.