पूर्वी दिल्ली के थाना कृष्णा नगर इलाके के कान्ति नगर में एक शख्स की हत्या कर दी गई. मरने वाले का नाम अशोक था. बताया जा रहा है कि रात में घर के पास घूमने निकला था तभी 4 लड़कों ने अशोक पर चाकू से हमला कर दिया था. फ़िलहाल दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के थाना कृष्णा नगर के कांति नगर में अशोक नाम के शख्स पर चाकू से हमला कर दिया गया. अशोक रात के वक्त अपने घर से पास के ही पार्क में घूमने निकला था. तभी 4 लड़कों ने उस पर हमला कर दिया. घायल अवस्था में अशोक को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
कुछ दिन पहले किसी का झगड़ा हुआ था
परिजनों का आरोप है जहां मृतक अशोक घूम रहा था वहां कुछ दिन पहले किसी का झगड़ा हुआ था. तभी कुछ लड़के आये और अशोक पर चाकू से हमला कर दिया गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक अशोक कपड़े की दुकान पर काम करता था और अपने परिवार के साथ कृष्णा नगर के कान्ति नगर में रहता था.
3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
फ़िलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या की वजह पता करने की कोशिश कर रही है.