हरियाणा के जींद में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. हमले की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार के दिन आशीष और उसका एक दोस्त अपने दफ्तर के बाहर खड़े थे. उसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक वहां पहुंचते हैं. तभी बाइक सवार एक युवक आशीष पर गोली चला देता है. गोली आशीष को लगती है लेकिन हड़बड़ी में वह दोनों घबराकर दफ्तर के अंदर घुस जाते हैं.
हमलावर वहां से फरार हो जाते हैं. सरेआम हुई इस वारदात से इलाके के लोग सहम जाते हैं. थोड़ी देर बाद आशीष कराहता हुआ दफ्तर से बाहर निकलता है. आशीष को गोली लगी थी. हमले की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. रोहतक पीजीआई में आशीष का इलाज चल रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है. हमले की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.