उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोलीमार कर हत्या कर दी गई. इस दौरान मृतक का एक रिश्तेदार भी घायल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हत्या का यह सनसनीखेज मामला मुजफ्फरनगर जिले के बारला गांव का है. दरअसल 45 वर्षीय संजू नामक एक शख्स अपने 40 वर्षीय रिश्तेदार विनोद कुमार के साथ मोटरसाइकिल से तेजलहेरा गांव से भोकेरहरी गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में बारला गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश ने उन्हें रोक कर संजू पर अंधाधुंध फायर किए.
गोली लगने से संजू की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान एक गोली उसके संबंधी विनोद को भी जा लगी. जिसकी वजह से वो घायल हो गया. वारदात को अंजाम देते ही बदमाश मौके से फरार हो गए.
गोली के चलने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. और विनोद को फौरन अस्पतला ले जाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई और संजू के शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस उपाधीक्षक अकील अहमद ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने संजू की गोली मारकर हत्या की है जबकि उसका संबंधी विनोद कुमार घायल हो गया है. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
डीएसपी अहमद के मुताबिक इस हत्या की वारदात के पीछे पुरानी रंजिश का मामला निकल कर आ रहा है. हत्या और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.