उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने अपने दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी. दिन दहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या के पीछे पैसों का विवाद बताया जा रहा है.
कत्ल की यह वारदात लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में हुई. यहां रहने वाले 32 वर्षीय अनुज पाण्डेय का दोस्त हिमांशु दीक्षित शुक्रवार को उसके घर मिलने आया. घर में दाखिल होते ही हिमांशु को अनुज के पिता मिले तो उसने उनके पांव छुए और अनुज को वह घर से बाहर बुलाकर लाया. जहां उसने बंदूक निकालकर उसे तीन गोली मार दी. गोली मारने के फौरन बाद हिमांशु वहां से फरार हो गया.
गोली आवाज़ सुनकर अनुज के घरवाले बाहर की तरफ दौड़े. जहां खून से लथपथ अनुज जमीन पर पड़ा था. घरवाले फौरन अनुज को लेकर अस्पताल गए मगर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने अनुज के घरवालों से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक अनुज और हिमांशु साथ मिलकर ठेकेदारी करते थे. कुछ दिनों से दोनों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते ही हिमांशु ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
मृतक अनुज विद्यांत कालेज छात्र संघ का उपाध्यक्ष भी रहा था. कुछ माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. वारदात के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
आरोपी हिमांशु की गिरफ़्तारी के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृत युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.