लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर एक शख्स ने अपने सिर में चाकू घोंप लिया. अधिकारियों ने बताया कि इस शख्स ने बुधवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5.45 बजे हवाईअड्डे के टर्मिनल पांच की एक दुकान के बाहर खुद को चाकू घोंप लिया.
मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को हीथ्रो हवाईअड्डे के टर्मिनल पांच की दुकान के बाहर एक शख्स के खुद को चाकू मारकर घायल कर लेने की सूचना मिली. उसको तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. उसके जख्म बहुत गंभीर नहीं हैं.
उन्होंने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि सुरक्षा का उल्लंघन नहीं हुआ है. इस यात्री ने प्रस्थान स्थल के पास एक दुकान के बाहर चाकू निकाला, लेकिन वह तेजधार नहीं था. युवक का इलाज कराया जा रहा है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.'