महाराष्ट्र में एक शख्स ने शादी के प्रस्ताव से इंकार करने के बाद अपनी साली पर जानलेवा हमला कर दिया. राहगीरों की हिम्मत से महिला की जान बच गई. पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है. आरोपी शख्स का नाम सिद्धार्थ ज्योतिराम आवले (35 वर्ष) है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी पत्नी कीर्ति की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. हादसे के वक्त उसकी साली वंदना भी उसकी पत्नी के साथ थी. जिसके बाद वह वंदना को अपनी पत्नी की मौत का जिम्मेदार मानने लगा.
सिद्धार्थ ने वंदना से उससे शादी करने के लिए दबाव डाला. मगर वंदना ने शादी करने से इंकार कर दिया. कुछ दिनों पहले वंदना के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, जिसके बाद सिद्धार्थ वंदना से बदला लेने की सोचने लगा. शनिवार को सिद्धार्थ को मौका मिला और उसने स्कूटी से जा रही वंदना को रास्ते में रोका और चाकू से उस पर हमला कर दिया.
वंदना की चीख-पुकार सुनकर राहगीर वहां जमा हो गए और किसी तरह हिम्मत दिखाकर कुछ राहगीरों ने सिद्धार्थ को धर दबोचा और पुलिस को फोन कर दिया. घायल वंदना को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने सिद्धार्थ पर हत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.