scorecardresearch
 

यूपीः कबूतर उड़ गया तो कर दी किशोर की हत्या

उत्तर प्रदेश के बाग़पत जिले में दिल को दहला देने वाला एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां महज एक कबूतर उड़ाने की वजह से कबूतरबाजों ने एक मासूम किशोर को छत से नीचे फेंक दिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बाग़पत जिले में दिल को दहला देने वाला एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां महज एक कबूतर उड़ाने की वजह से कबूतरबाजों ने एक मासूम किशोर को छत से नीचे फेंक दिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

मामला बागपत के बड़ौत कोतवाली इलाके का है. जहां पट्टी चौधरान इलाके में एजाज नाम का एक किशोर अपने घर की छत पर खेल रहा था. तभी छत पर बन्दर आ गए. जिनसे बचने के लिए एजाज पड़ोस में रहने वाले कबूतरबाज अल्ताफ की छत पर चला गया, जहां अल्ताफ कबूतरों को दाना दे रहा था एजाज के आने से अल्ताफ का एक कबूतर उड़ गया.

अल्ताफ इस बात से इतना नाराज हो गया कि उसने पहले एजाज की बुरी तरह पिटाई की. और जब एजाज के पिता ने इसका विरोध किया तो अल्ताफ ने उसके पिता पर भी हमला कर दिया. इसके बाद उसने नाबालिग एजाज को छत से नीचे फेंक दिया. एजाज को फौरन अस्पताल ले जाया गया मगर रास्ते में उसकी मौत हो गई.

Advertisement

वारदात के बाद से ही आरोपी अल्ताफ फरार है. बड़ौत के सीओ सीपी सिंह ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचकर लोगों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement