नवी मुंबई में एक 13 साल की छात्रा के साथ उसके टीचर ने बलात्कार किया. इस घटना के बाद पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई और उसका अबॉर्शन करवा दिया गया. बलात्कार की घटना के 4 महीने बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
आरोपी टीचर का नाम हरिशंकर शुक्ल (42 वर्ष) है. सितंबर माह में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी हरिशंकर ने इसी साल अप्रैल में मासूम के साथ रेप किया था. उसने पीड़ित बच्ची को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इस धमकी से डर कर बच्ची ने यह बात किसी को नहीं बताई.
इस बात का फायदा उठाकर अगस्त में आरोपी ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए मासूम का दोबारा रेप किया. आरोपी शिक्षक ने दोनों बार स्कूल कैंपस में ही पीड़िता के साथ रेप किया था. सितंबर माह में जब पीड़िता के पेट में दर्द हुआ तो उसकी मां उसे डॉक्टर के पास ले गई. डॉक्टर ने पीड़िता की मां को उसके प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ नेरूल पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया.
अक्टूबर में पीड़िता का अबॉर्शन किया गया. इतना सब कुछ होने के बावजूद न ही अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है और न ही स्कूल प्रशासन ने आरोपी टीचर को बर्खास्त किया है. वहीं स्कूल की अन्य छात्राओं ने भी आरोपी टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता के परिजनों ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी मुंबई से भागकर दिल्ली आ गया है. फिलहाल पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुटी है.