scorecardresearch
 

लंदनः 20 वर्षीय मुस्लिम युवती हुई नस्लभेदी हमले का शिकार, हिजाब पकड़कर घसीटा

लंदन में नस्लभेदी हमले की एक घटना सामने आई है. यहां दो ब्रिटिश युवकों ने एक मुस्लिम युवती को पहले धक्का दिया और फिर उसका हिजाब पकड़कर घसीटते हुए वहां से फरार हो गए.

Advertisement
X
यूरोपीय संघ जनमत संग्रह के बाद नस्लभेदी अपराधों में बढ़ोत्तरी
यूरोपीय संघ जनमत संग्रह के बाद नस्लभेदी अपराधों में बढ़ोत्तरी

Advertisement

लंदन में नस्लभेदी हमले की एक घटना सामने आई है. यहां दो ब्रिटिश युवकों ने एक मुस्लिम युवती को पहले धक्का दिया और फिर उसका हिजाब पकड़कर घसीटते हुए वहां से फरार हो गए. मेट्रोपॉलिटन पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना लंदन के चिंगफोर्ड इलाके की है. 20 वर्षीय मुस्लिम युवती भीड़भाड़ वाले शॉपिंग मार्केट से गुजर रही थी. उसी दौरान 17 से 19 साल के बीच के दो ब्रिटिश युवक युवती का पीछा करने लगे. मौका पाते ही दोनों युवकों ने युवती को धक्का देकर गिरा दिया. युवती के गिरते ही आरोपी युवकों ने उसका हिजाब पकड़कर कुछ मीटर तक उसे घसीटा और फिर वहां से फरार हो गए.

हमले में युवती घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से युवती को अस्पताल पहुंचवाया. युवती के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने इसे नफरत आधारित अपराध करार दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. गौरतलब है कि यूरोपीय संघ जनमत संग्रह के बाद ब्रिटेन में नफरत आधारित अपराधों में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

Advertisement
Advertisement