scorecardresearch
 

दिल्लीः बुआ को उपहार देने आए नेशनल प्लेयर की चाकुओं से गोदकर हत्या

दिल्ली में वॉलीबॉल के एक नेशनल प्लेयर की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

Advertisement
X
मृतक रोहित
मृतक रोहित

Advertisement

दिल्ली में वॉलीबॉल के एक नेशनल प्लेयर की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

दिल दहला देने वाली घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके की है. मृतक वॉलीबॉल प्लेयर का नाम रोहित था. पुलिस के मुताबिक, रोहित सोनीपत से मकर संक्रांति के त्योहार पर अपनी बुआ के घर उपहार देने आया था. बुआ के घर से निकलने के बाद रोहित अपने एक दोस्त विवेक से मिला और फिर दोनों ने शराब पी.

काफी वक्त तक दोनों रोहिणी में ही घूमते रहे. विवेक के मुताबिक, गुरुवार रात तकरीबन 11 बजे वह रोहित के साथ रोहिणी सेक्टर-15 स्थित डीडीए मार्केट आया था. वहां मुकेश ठाकुर नाम का शख्स अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर रोहित और मुकेश की कहासुनी हो गई.

Advertisement

कहासुनी इतनी बढ़ी कि मुकेश ने चाकू निकालकर रोहित पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. मुकेश के साथियों ने भी रोहित पर चाकू-डंडों से हमला कर दिया. विवेक की मानें तो उसने बीच-बचाव की कोशिश की थी लेकिन मुकेश और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देकर उसे अलग कर दिया.

रोहित की मौत के बाद परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. रोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. रोहित का परिवार गहरे सदमे में हैं. रोहित के पिता एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद वॉलीबॉल की कोचिंग देते हैं और वह नेशनल लेवल के वॉलीबॉल कोच भी हैं.

पुलिस रोहित के दोस्त और घटना से चश्मदीद विवेक से पूछताछ कर रही है. रोहित के परिजनों की मानें तो पिछले काफी वक्त से रोहित को धमकियां मिल रही थी. रोहित प्रॉपर्टी के कारोबार से भी जुड़ा था और अज्ञात लोग उसे इलाका छोड़ने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी मुकेश और उसके साथियों की तलाश में दबिश दे रही है.

Advertisement
Advertisement