scorecardresearch
 

दिल्ली: शूटर ने कोच पर लगाया रेप का आरोप, कहा- राइफल से मारने की दी थी धमकी

दिल्ली में एक नेशनल लेवल की शूटर ने अपने कोच पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत के बाद चाणक्यपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पीड़िता के आरोपों की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में मुकदमा दर्ज
दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में मुकदमा दर्ज

Advertisement

दिल्ली में एक नेशनल लेवल की शूटर ने अपने कोच पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत के बाद चाणक्यपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पीड़िता के आरोपों की जांच कर रही है.

महिला ने शिकायत में बताया कि वह आरोपी कोच को दो सालों से जानती है और वह दोनों साथ में ही ट्रेनिंग किया करते थे. महिला ने बताया कि वह नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी कर रही थी और आरोपी कोच उसे ट्रेनिंग देने के लिए आता था. पीड़िता की माने तो आरोपी कोच इंटरनेशल लेवल के इवेंट में हिस्सा ले चुका है. ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी और आरोपी ने महिला से शादी का वादा किया.

पीड़िता के मुताबिक, कुछ समय पहले आरोपी कोच ने अपने जन्मदिन पर उसे अपने घर बुलाया था. महिला का आरोप है कि वहां पर कोच ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था और फिर उसका रेप किया. महिला ने बताया कि उस दिन के बाद से कोच ने उसके किसी भी फोन कॉल का जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी कोच को सबक सिखाने की बात कही तो आरोपी ने उसे शूटिंग वाली राइफल से जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो गई है. पुलिस ने आरोपी कोच से संपर्क किया तो उसने जांच में सहयोग की बात कही है.

Advertisement
Advertisement