दिल्ली के पॉश इलाके राजौरी गार्डन में एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक लड़की नेपाली मूल की थी और वह यहां एक व्यवसायी के घर में काम किया करती थी. मृतका के परिजनों ने व्यवसायी पर हत्या का आरोप लगाया है.
दिल्ली के पॉश इलाके राजौरी गार्डन स्थित घर में एक लड़की के आत्महत्या की खबर से हड़कंप मच गया. घर दिल्ली के एक व्यवसायी शुभम उर्फ सुखविंदर का बताया जा रहा है. मृतका का नाम शालिनी था. शालिनी इसी घर में पिछले 4 साल से घरेलू कामकाज किया करती थी.
शालिनी के परिजनों की माने तो सोमवार को वह शालिनी से मिले थे, मगर देर शाम को उन्हें फोन पर शालिनी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली. परिजनों के मुताबिक, जब वह व्यवसायी शुभम के घर पहुंचे तो उन्होंने पहले से ही शालिनी की बॉडी को उतार कर जमीन पर रखा हुआ था.
परिजनों ने शालिनी की मौत के लिए व्यवसायी शुभम उर्फ सुखविंदर को जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों की माने को शालिनी पिछले कुछ समय से काफी परेशान रहने लगी थी. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि व्यवसायी का परिवार शालिनी को 19 साल का बता रहा है, जबकि शालिनी उम्र महज 16 साल थी.
साथ ही परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस व्यवसायी से जुड़े होने के कारण इस मामले को रफा-दफा करने की बात कह रही है. घटना से नाराज नेपाली मूल के लोगों ने व्यवसायी के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. नारेबाजी कर रहे लोगों ने बताया कि वह लोग मंगलवार को नेपाल दूतावास जाएंगे.
उन्होंने कहा, वह लोग नेपाल के राजदूत से इस मामले में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाए जाने की गुहार लगाएंगे. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे कार्रवाई की बात कह रही है.