दिल्ली में नाइजीरियाई लगातार विवादों में उलझते जा रहे हैं. सबसे ताजा मामला उत्तम नगर का है. यहां एक नाइजीरियाई शख्स पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा है. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर आरोपी के दोस्त को हिरासत में ले लिया. आरोपी अभी फरार है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की मुलाकात आरोपी शख्स से तमिलनाडु में ही हुई थी. आरोपी ने शादी का वादा कर पीड़ित लड़की की नौकरी छु़ड़वा दी और उसे दिल्ली ले आया. दोनों ने उत्तम नगर में रहना शुरू कर दिया, जहां आरोपी के दोस्त भी आसपास ही रहते थे.
सात महीने तक किया शारीरिक शोषण
पीड़िता के मुताबिक, दिल्ली में करीब सात महीने तक साथ रहने के बाद कुछ दिन पहले ही किसी काम से उसको तमिलनाडु जाना पड़ा. वहां जाकर उसे पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. ये बताने के लिए जब उसने आरोपी को फोन किया तो उसने पहचानने से भी इनकार कर दिया.
एनजीओ की मदद से दर्ज कराया केस
अपने साथ हुए इस धोखे का अहसास होने पर लड़की ने एक एनजीओ की मदद से थाने में केस दर्ज कराया है. आरोपी ने पीड़िता को बहला फुसला कर उससे लाखों रुपये भी ठग लिए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है.