यूपी की राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना इलाके में सीबीआई कोर्ट तैनात एक अधिकारी ने खुदकुशी की कोशिश, लेकिन मौका रहते पुलिस ने उनकी जान बचा ली. ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि अधिकारी ने अपने दोनों हाथ की नसें काट डाली हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के हसनगंज थाना इलाके के खदरा क्षेत्र में रहने वाले मयंक तिवारी सीबीआई कोर्ट में तैनात हैं. सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उन्होंने अपने दोनों हाथ की नसें काट डाली. इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें ट्रामा सेंटर ले गई.
पुलिस के मुताबिक, मयंक तिवारी के दोनों हाथों की नसें कटने से तेजी से खून बह रहा था. यह देखकर लोगों ने डायल 100 को कॉल किया. इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने अधिकारी को कंधे पर लादकर गाड़ी से लखनऊ के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया. वहां फौरन इलाज होने की वजह से उनकी जान बचाई जा सकी है.