दिल्ली में 20 रुपये की उधारी से उपजे विवाद ने एक शख्स की जान ले ली. जन्मदिन के दिन 20 रुपये की उधारी का ताना मरने को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हुआ. उसके बाद एक पक्ष ने एक शख्स की डंडे और फावड़े से पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.
जानकारी के मुताबिक, बुध विहार में रामखिलाड़ी नामक शख्स की पोती का जन्मदिन था. उसी समय उसके बेटे के साथ 20 रुपये की उधारी को लेकर पडोसी युवक से झगड़ा हो गया. पार्टी खत्म होने के बाद पड़ोसी युवक ने अपने कुछ दोस्तों के साथ रामखिलाड़ी के परिवार पर हमला बोल दिया.
इस घटना में रामखिलाड़ी के साथ उसके बेटा और पांच साल की पोती घायल हो गए. इसमें राम खिलाडी की हालत ज्यादा नाजुक हो गई. उसको स्थानीय अस्पताल में इलाज कराने के बाद एम्स भेजा गया, लेकिन मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.