मध्य प्रदेश में एक कलयुगी मां-बाप की काली करतूत से खून का रिश्ता भी शर्मसार हो गया. एक मां-बाप अपनी ही नाबालिग बेटी पर देह व्यापार करने के लिए दबाव डाल रहे थे. उसने जब ऐसा करने से मना किया, तो उसे शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. किसी तरह उनकी चंगुल से निकलकर पीड़िता ने थाने में शिकायत की. उसके बाद आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, बड़वानी के महावीर नगर में एक 17 वर्षीय किशोरी अपनी मां निर्मला शर्मा और पिता संजय शर्मा के साथ रहती है. लड़की का आरोप है कि उसके मां-बाप उसे जबरन देह व्यापार करवाना चाहते हैं. उसने जब मना किया तो उसके पिता ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मां उसे खाने के लिए भी नहीं देती है. अपनी नर्क भरी इस जिंदगी से तंग आकर लड़की किसी तरह थाने पहुंची.
थाना प्रभारी योगेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर उसके मां-बाप संजय और निर्मला के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों और IPC की अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. लड़की को उसके एक करीबी रिश्तेदार को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस उसकी देखरेख कर रही है.