मध्य प्रदेश के इंदौर में एक गर्भवती महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला की हत्या के शक में पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लिया है. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के पति से पूछताछ कर रही है.
घटना इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र की है. मृतका का नाम रोशनी (26 वर्ष) था. पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात रोशनी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने रोशनी के पति संतोष पाटीदार उर्फ सोनू (28 वर्ष) को हिरासत में लिया है.
एएसपी रूपेश कुमार ने बताया कि हत्याकांड की शिकार महिला सात महीने की गर्भवती थी. एएसपी ने आगे कहा कि जांच में पता चला है कि पिछले काफी वक्त से रोशनी का अपने पति सोनू के साथ विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस सोनू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.