लखनऊ में कबीर मठ के महंत पर एक युवक ने बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी महंत फरार है.
लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित खदरा में कबीर मठ के महंत धीरेंद्र साहिब पर एक युवक ने बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवक ने बताया कि उसके रिश्तेदारों ने मठ में रहकर पढ़ाई करने के लिए उसे लखनऊ बुलाया था. पैसों की तंगी के चलते वह मठ में महज 200 रुपया महीना किराया देकर रहने लगा.
युवक मठ की देखभाल के साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमएससी की पढ़ाई भी कर रहा है. युवक की माने तो महंत धीरेंद्र साहिब ने उसे डरा-धमकाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी महंत ने युवक को पैसों का लालच देकर मुंह बंद रखने को कहा. युवक ने जब पुलिस को अपनी आपबीती बताई तो महंत की ओर से उसे धमकियां मिलने लगी.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन आरोपी महंत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी महंत फरार हो गया. पुलिस ने युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. आरोपी महंत की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही हैं.