यूपी के सहारनपुर में एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मामला सहारनपुर के बडगांव स्थित शब्बीरपुर गांव का है. आरोपी युवक का नाम रवि है. एएसपी संजय सिंह ने बताया कि रवि ने शनिवार सुबह 22 वर्षीय युवती की उस वक्त चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी, जब वह शौच जाने के लिए घर से निकली थी. एएसपी ने कहा, हमले में युवती गंभीर रुप से घायल हो गई थी.
युवती के परिजन उसे फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. परिजनों की शिकायत पर रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. संजय सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि एकतरफा प्यार में रवि ने युवती की हत्या की है.