दिल्ली के तुगलकाबाद में एक सेक्शन इंजीनियर को अपने ही विभाग की महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. पीड़िता के साथ जोर-जबरदस्ती करने पर किसी तरह वह उसके चंगुल से बच निकली और पुलिस थाने पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रेलवे इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी सेक्शन इंजीनियर का नाम दिनेश चंद गौतम है. दिनेश तुगलकाबाद स्थित रेलवे यार्ड में तैनात है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर दिनेश ने 20 वर्षीय सौम्या (बदला हुआ नाम) को पानी लाने के लिए कहा. सौम्या पानी लेकर दिनेश के कमरे में पहुंची. जैसे ही सौम्या वापस जाने लगी दिनेश ने उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन उसे कमरे में बने बाथरुम की ओर ले जाने लगा.
सौम्या ने दिनेश का हिम्मत से मुकाबला किया और किसी तरह दिनेश के चंगुल से निकलकर पुलिस थाने जा पहुंची. पुलिस ने सौम्या की स्थिति को देखते हुए फौरन रेलवे यार्ड पहुंच आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कई अधिकारी पुलिस थाने पहुंच गए. बता दें कि इससे पहले भी दिनेश पर कई महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत मिली है.
पुलिस ने आरोपी इंजीनियर दिनेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता के परिजनों का पुलिस पर आरोप है कि पीड़िता के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने उसे दोपहर से लेकर रात तक थाने में बैठाकर रखा. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच की बात कहते नजर आ रहे हैं.