यूपी के गाजियाबाद में एक लड़की के साथ रेप और उसके बाद पीड़िता द्वारा आत्मदाह की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस सह आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के कविनगर थाना क्षेत्र के बम्हेटा इलाके में एक लड़की अपने घर में अकेली थी. उसी समय दो लड़के उसके घर में घुस गए. एक लड़के ने अपने साथी के सहयोग से उसके साथ रेप किया. तभी लड़की का भाई आ गया. उसे देखकर आरोपी फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक, लड़की ने इस घटना से आहत होकर मिट्टी का तेल छिड़क कर शरीर में आग लगा लिया. उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी लड़कों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.