scorecardresearch
 

दिल्ली: सीबीआई की विशेष अदालत ने आनंद जोशी को दी जमानत

सीबीआई की विशेष अदालत ने वित्तीय लाभ के लिए अनेक एनजीओ को मनमाने ढंग से एफसीआरए नोटिस जारी करने के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आनंद जोशी को जमानत दे दी.

Advertisement
X
कोर्ट ने आनंद को उनका पासपोर्ट सीबीआई को देने के लिए कहा है
कोर्ट ने आनंद को उनका पासपोर्ट सीबीआई को देने के लिए कहा है

Advertisement

सीबीआई की विशेष अदालत ने वित्तीय लाभ के लिए अनेक एनजीओ को मनमाने ढंग से एफसीआरए नोटिस जारी करने के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आनंद जोशी को जमानत दे दी. कोर्ट ने कहा कि आरोपी को अनिश्चितकाल के लिए जेल में नहीं रखा जा सकता.

विशेष सीबीआई न्यायाधीश विनोद कुमार ने 50 हजार रूपये के निजी बॉन्ड और समान राशि के दो मुचलके पेश करने पर आनंद जोशी को राहत प्रदान की. न्यायाधीश ने कहा कि आरोप संगीन हैं लेकिन आरोपित को अनिश्चित काल के लिए जेल में नहीं डाला जा सकता. यह विचार करते हुए कि वह फरार नहीं होगा, आरोपित को जमानत प्रदान की जाती है.

अदालत ने जोशी पर जमानत की कई शर्तें लगाई और आगाह किया कि अगर सीबीआई कोई शिकायत करती है कि वह किसी एनजीओ या गवाह से संपर्क करने या उनको प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, तो अदालत जमानत रद्द कर देगी.

Advertisement

अदालत ने जोशी को उस वक्त तक गाजियाबाद और दिल्ली से नहीं जाने का निर्देश दिया जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती. कोर्ट ने अधिकारी को अपना पासपोर्ट जांच अधिकारी को सौंपने के लिए कहा है.

बहरहाल, अदालत ने कहा कि किसी आपात स्थिति में वह अदालत से पूर्व अनुमति ले कर रांची जा सकते हैं, जहां उनके माता-पिता रहते हैं. अदालत ने कहा कि वह किसी गवाह को प्रभावित करने या जांच से गुजर रहे किसी एनजीओ से संपर्क करने की कोशिश नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement