पठानकोट के सैन्य इलाके में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है. महिला ने सीआरपीएफ की वर्दी पहन रखी थी. सेना के अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं.
पठानकोट छावनी इलाके में शुक्रवार की सुबह एक महिला को संदिग्ध हालात में घूमते हुए देखा गया. महिला सैन्य इलाके में इधर उधर घूम रही थी. ऐसा लग रहा था कि मानों वह जासूसी कर रही हो.
सेना के अधिकारियों को किसी ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना दी. सुबह साढ़े दस बजे सेना पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. महिला ने अर्ध सैनिक बल सीआरपीएफ की वर्दी पहन रखी थी.
महिला को हिरासत में लिए जाने के बाद सेना पुलिस के कार्यालय ले जाया गया. जहां सेना के अधिकारी उस महिला से पूछताछ कर रहे हैं. अभी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
गौरतलब कि इससे पहले भी पठानकोट से कई संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं. पठानकोट एयरबेस हमले के बाद से यहां संदिग्धों की धरपकड़ के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है.