यूपी के मुजफ्फरनगर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
मामला मुजफ्फरनगर के धनसरी गांव का है. थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि शनिवार को 16 वर्षीय पीड़िता किसी काम से खेतों में गई थी. जिसके बाद चार युवक उसे बंधक बनाकर एक सुनसान जगह ले गए और कथित तौर पर उसके साथ गैंगरेप किया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है. पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस गांव के आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.